किस्मत सबको मौका देती हैं। 😊😊😊😊

 किस्मत सबको मौका देती हैं। 😊😊😊😊

इतिहास में ऐसे बहुत सारे उदाहरण है, जिनसे ये समझ आता है की, अपनी आत्मा की आवाज सुनकर दृढ़ निश्चय पूर्वक जो भी हम कार्य करते हैं, उसे संसार की कोई भी शक्ति उस कार्य की सफलता के आड़ नहीं आ सकती, कोई भी बाधा उसमे रुकावट नहीं डाल सकती हैं। 

राकफेलर को अपना मौका पेट्रोलियम में दिखाई दिया था। उसके सामने मंद मंद दीपक को जगमगाने वाली सेकड़ो घर थे। मिटटी का तेल बहुत था परन्तु उसे शुद्ध करने की प्रक्रिया बहुत कठिन थी। तेल साफ होता नहीं था। राकफेलर ने उस मौके को पहचाना और उसने सेम्युअल एण्डज नामक एक कुली को अपना भागीदार बनाया, वो एक अच्छी विधि से तेल साफ करने लगा। शुद्धता की मात्रा जब बढ़ गयी, तब उसने एक तीसरा भागीदार मिलाया उसका नाम प्लागार था, परन्तु तीसरा भागीदार आने से पहिला भागीदार एण्डज असंतुष्ट रहने लगा उसने अलग होने की इच्छा  प्रगट की। 

राकफेलर ने उसे पूछा, "अगर तुम अलग होना चाहते हो तो क्या लोगे ?" एण्डज ने बहुत लापरवाई के साथ एक कागज के टुकड़े पर लिख दिया - दस लाख डॉलर। राकफेलर ने चौबीस घंटे के अंदर दस लाख डॉलर का प्रबंध कर दिया और चेक देते समय कहाँ - एक करोड़ देने की अपेक्षा में दस लाख डॉलर देकर बहुत सस्ते में मुक्ति पा गया। अगले  बीस वर्षो में  उस छोटे कारखाने की पूंजी नौ करोड़ डॉलर हो गयी और उस माल की कीमत सहस्त्र करोड़ डॉलर हो गयी । बाजार भाव के हिसाब से उसकी कीमत एक अरब पांच करोड़ डॉलर थी। ऐसे अनेक व्यक्ति है जीनोने मौके को पहचाना,उसका सदुपयोग किया और देखते देखते करोड़ और अरबपती कहने लगे। 

संसार में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जिसके जीवन में सौभाग्य पूर्ण मौका नहीं आया हो परतुं जब वो मौका देखता है की वो व्यक्ति उसका स्वागत करने को तैयार नहीं है, तो वह उलटे पांव लौट जाता है। 

व्यापार संबधी कोई भी बात एक मौका है। मौके का उपयोग करके आप अपनी व्यक्तित्व को सार्थक बना सकते है, नम्र और दयालु बन सकते है, ईमानदारी का सिक्का बिठा सकते है, अपनी उपयोगिता को सिद्ध क्र सकते है और अच्छे मित्र बन सकते है।  

१) आपका भरोसा, आपका सामर्थ्य, आपका ईमान  ये सब भी एक मौका है, उससे आप आपके जीवन की परिभाषा बदल सकते हैं। 

२) आलसी व्यक्ति हमेशा शिकायत करता रहता है की, उनके पास समय नहीं है,इसलिए उन्हें मौका नहीं मिलता।  कर्मठ व्यक्ति कभी ऐसी बाते नहीं करते है। 

३) कुछ व्यक्ति छोटे और साधारण से दिखने वाले मौके का भी सही उपयोग करके, इतना सब हासिल करते है, की जितना दूसरा व्यक्ति पुरे जीवन में नहीं कर पाता। 

४) जिस प्रकार मधुमक्खियाँ फूलों से कण कण पराग लेकर मधु कोष जमा कर पाती है। उसी प्रकार मौके का लाभ उठाने वाला व्यक्ति छोटे से छोटे मौके को भी अपने हाथ से नहीं जाने देता। ऐसा व्यक्ति दिन में घटने वाली प्रत्येक घटना से अपना ज्ञान भंडार बढ़ता है और अपनी जीवन को नई दिशा दिलाता है।  

बहुत सारे व्यक्ति उस वक्त की प्रतीक्षा करते है की " मुझे मौका मिलने दो " साधारण समय को वो लोग उपयोगी नहीं समझते है। मौका न मिलाने की शिकायत निर्बल, संशयात्मा,हिचकिचनेवाले व्यक्ति किया करता है।स्कूल का प्रत्येक पाठ एक मौका है।  प्रत्येक परीक्षा एक मौका है।  प्रत्येक अच्छी बात और सदुपदेश एक मौका है। दोस्तों ! कोई भी समय छोटा और बड़ा नहीं होता है। छोटे छोटे मौके के भी व्यक्ति अपने बुध्दि और बल से महत्वपूर्ण बना सकता है, जरूरत इस बात की है की आप छोटे से छोटे मौके को भी हाथ से न जाने दे।

हमारी भाग्य की रेखाओ को कौन देख सकता है। क्षण भर के लिए अच्छा समय आता है और हम उसे खो देते है। समय की प्रतीक्षा करने वाले व्यक्तियोंको महान नहीं कहाँ जा सकता है।  महान व्यक्ति तो वो होते है जो समय को अपना गुलाम, अपना दास और अपनी सब सुनने वाला चेला बना लेते हैं। लाखो समय को खोजने पर शायद ही कोई ऐसा मौका मिले जो विशेष रूप से आपकी सहययता सकता है। अगर आप सोचेंगे तो आप को पता चलेगा की मौका आपके सामने सदैव रहता उपस्थित रहता है, अगर आप में  दृढ़ इच्छाशक्ति है और काम करने की लगन है तो आप उस मौके का लाभ उठाने से कोई भी नहीं रोक सकता हैं। मौका का तो ईश्वरकृपा रूपी बहती गंगा है, इसमें डुबकी लगकर हर कोई अपनी जीवन में सफल और धन्य बन सकता है। 

आज भी मौके के क्षेत्र कम नहीं है।  आज भी नई पीढ़ी के सामने बहुत सारे मौके है। मौके का उपयोग केवल पैसे कमाने के लिए नहीं करना चाहिए।  पैसे कमाना ही जीवन का अंतिम उद्देश्य नहीं होना चाहिए। अनेक प्रकार के मौके के ऊपर आप ध्यान देकर अपने आपको एक गौरवशाली और महान सिद्ध कर सकते है।  
















 






 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहिला सच्चा प्यार क्या होता हैं।

जीवन का अर्थ और उद्देश्य क्या है।

वास्तव में जीवन एक यात्रा हैं।